हॉलीवुड ( Hollywood )अपने धमाकेदार मूवीज ( Movies ) के लिए जाना जाता है, खाश करके इनके एक्शन (action ) और साइंस फिक्शन ( Sci-Fi) पर बनी फिल्में जो काफी धमाकेदार और मजेदार होती है ऐसे में अगर आप भी हॉलीवुड ( Hollywood ) के फिल्में देखना पसंद करते है आज इस पोस्ट के माध्यम से में आपको हॉलीवुड ( Hollywood ) की कुल ६ ऐसी मूवीज ( Movies ) के बारे में बात करेंगे जो साल 2020 में रिलीज़ किया गया है और सभी को IMBD पर अच्छा रेटिंग मिला है
निचे आपको ६ मूवीज ( Movies ) का लिस्ट देखने को मिल जायेगा जो 2020 का सबसे बेस्ट और अधिक पसंद किया जाने वाला मूवीज है, और यहाँ जितने भी मूवीज है वो सभी आपको आसानी से हिंदी वर्शन में उपलब्द हो जायेगा
- बेड बॉयज ऑफ़ लाइफ ( Bad boys of life )
- दी इनविजिबल मेन ( The invisible man )
- ब्लड शॉट ( Bloodshot )
- अंडरवाटर ( underwater )
- एक्सट्रैक्शन ( Extraction )
- दी किसिंग बोथम २ ( The Kissing Both 2 )
- टेनेट ( Tenet )
7 जबरदस्त हॉलीवुड मूवी ( Hollywood Movies 2020 )
1 बेड बॉयज ऑफ़ लाइफ ( Bad boys of life )

बेड बॉयज ऑफ़ लाइफ ( Bad boys of life ) 2020 की अमेरिकन एक्शन और कॉमेडी पर बनी हॉलीवुड ( Hollywood ) मूवी है जिसे डायरेक्ट आदिल और बिलाल ने, इस फिल्म में आपको मुख्य कलाकार के रूप में विल स्मिथ, मार्टिन लॉरेंस और वनेस्सा हुड्गेंस देखने को मिलता है इस फिल्म को IMBD पर 6.6 की रेटिंग मिला है
फिल्म की कहानी आधारित है ड्रग माफिया और पुलिस पर जहाँ विल स्मिथ एक रिटायर्ड पुलिस का किरदार निभा रहे है, फिल्म में दिखाया गया है की उसके जिंदिंगी में सब कुछ सही चल रहा होता है वो नाना बनने वाले है तभी अचानक से उसके जिंदिंगी में एक ड्रग माफिया की बीवी दाखिल होती है, जो अपने पति का बदला लेने के लिए हर सक्श को मरना चाहती है, जिसने उसके पति को मारा था, और उसमे से विल स्मिथ भी रहता है.. फिल्म की कहानी आगे और भी मजेदार है कैसे विल स्मिथ रिटायर्ड होने के बाद भी उस माफिया से लड़ता है वो आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा
2 दी इनविजिबल मेन ( The invisible man )




इनविजिबल मेन ( The invisible man ) साइंस फिक्शन पर बनी 2020 की हॉलीवुड ( Hollywood ) फिल्म है जो एच् . जी वेल्स के नोबेल से लिया गया है, फिल्म को डायरेक्ट और लिखा है लिघ व्हंनेल ने , फिल्म के उंदर आपको मुख कलाकार के रूप में एलिसबेथ मोस , ओलिवर जैक्सन , हेरिएट डायर , अल्डिस होड्गे जैसे कलाकर आपको देखने को मिल जायेगा और फिल्म को IMBD के तरफ से 7.1 की रेटिंग मिला है
फिल्म की कहानी आधारित है एक वैज्ञानिक एड्रियन (ओलिवर जैक्सन कोवेन) और उसके पत्नी उर्फ़ सेसेलिया (एलिजाबेथ मॉस) के ऊपर, यहाँ फिल्म के उंदर दोनों का रिश्ता काफी नाज़ुक दिखाया गया, जहाँ पर एड्रियन अपनी बीवी को अपने ही घर में कैद करके रहा था , जिससे सेसेलिया उस घर में घुटन मासुस करती थी और वहां से भागना चाहती है लेकिन उसका पति एक बहुत शातिर दिमाग का रहता है वह सिर्फ चेहरा देख कर घी दुसरे की मन की बात समझ जाता है
और उसके पति को भनक भी लग जाता है की वह घर से भागना चाहती है आखिर लाख कोशिस के बाद भी वह वहां से बग्ने में कामयाब हो जाती है और फिर सुरु होता है फिल्म की अलसी कहानी जहाँ पर उसका पति एक अदृश्य होने वाला सूट बन लेता है फिर वह सेसेलिया को पाने के लिए हर कोशिश में जूट जाता है … क्या सेसेलिया खुद को बचा पाती है उस अदृश्य बला से …अगर जानना है तो मूवी को एक बार जरूर देखें
3 ब्लड शॉट ( Bloodshot )




ब्लड शॉट अमेरिकन सुपर हीरो पर बनी साइंस फिक्शन मूवी है, जिसे डायरेक्ट किया है डेव विल्सन ने, फिल्म के अन्दर आपको मुख्य कलाकार के रूप में वैन डीज़ल ( ब्लडशॉट ), एइजा गोंज़ालेज़ ( के टी ) , सैम हयूघन ( जिमी डेल्टन ) , टोबी केब्बेल ( मार्टिन एक्स ) देखने को मिलेगा और IMBD के तरफ से इस फिल्म को 5.7 की रेटिंग मिला है
फिल्म की कहानी आधारित है, एक सैनिक रे ( वैन डीज़ल ) , के ऊपर जहाँ पर रे और उसकी पत्नी दोनों की हत्या कर दिया गया है ,और वैज्ञानिक के एक टीम ने उसके सरीर को अपने शोध के लिए रख लेता है शोध के दौरान रे के सरीर में नैनो टेक्नोलॉजी से बनी एक ब्लड इंजेक्ट किया जाता है , जो उसे फिर से जिन्दा और बहुत शक्तिशाली बना देता है, उसके उपरान्त रे अपने पत्नी के कातिलो से चुन -चुन कर बदला लेता है
4 अंडरवाटर ( underwater )




अंडर वाटर अमेरिकन साइंस फिक्शन और हॉरर एक्शन पर बनी शानदार मूवी है जिसे डायरेक्ट किया है विलियम यूबांक ने , फिल्म में मुख्य कलाकार के रूप में आपको क्रिस्टेन स्टेवार्ट ( नोराह प्राइस ), विन्सेंट कास्सेल ( कप्तान लूसीअन ), ममौदौ अथी ( रोड्रिगो नागेंदा ) , टी -जे मिल्लर ( पॉल स्मिथ ) , जेसिका हेनविक ( ली मिलर ) देखने को मिलेगा
फिल्म की कहानी आधारित है एक कंपनी tain के ऊपर जो समुन्द्र के निचे रिसर्च और खुदाई का काम करता है, तभी वहां अचानक से एक भूकम ने पूरे उस जगह को तहस – नहस कर देता है, वहां पर जितने भी काम कर रहे होते है सभी के सभी मर जाते है सिर्फ ६ क्रू मेम्बर को छोरकर, आगे फिल्म और भी मजेदार है जब उन्हें पता चलता है की समुन्द्र के इस गहराई में एक भयानक सा जिव भी रह रहा है जो काफी चलाक है और वह उसे शिकार बनाने की कोशिश कर रहा है आखिर कैसे क्रू मेम्बर अपनी जान बचाता है उस भयावह जानवर से… यह तो आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा
5 एक्सट्रैक्शन ( Extraction )




एक्सट्रैक्शन भी अमेरिकन एक्शन और थ्रिलर पर बनी हॉलीवुड ( Hollywood ) मूवी है जिसे netflix पर रिलीज़ किया गया था, जिसे डायरेक्ट किया है सैम हरग्रेव ने और फिल्म के अन्दर आपको मुख्य किरदार के रूप में क्रिस हेम्सवर्थ ( टाइलर रेक ), ओवी ( रुद्राक्ष जैसवाल ), रणदीप हुड्डा ( सजु ) जैसे कलाकार देखने को मिलता है
फिल्म की कहानी आधारित है, एक भारतीय ड्रग माफिया के बेटे ओवी के ऊपर, जो फिल्म में एक दुसरे ड्रग माफिया द्वारा किडनैप कर लिया जाता है , और फिर ओवी को बचने के लिए टाइलर रेक को कांटेक्ट मिलता है..आगे फिल्म की कहानी में आपको फुल एक्शन देखने को मिलता है..ऐसे में अगर आप एक्शन लवर है तो एक बार जरूर इस फिल्म को देखें
6 दी किसिंग बोथ 2 ( The Kissing Both 2 )




दी किसिंग बोथ 2 रोमांस और कॉमेडी पर बनी कमाल की हॉलीवुड ( Hollywood ) फिल्म है जिसे 2020 में दी किसिंग बोथ का सिक्वल के रूप में रिलीज़ किया गया था, जिसे डायरेक्ट और लिखा है विंस मर्सल्लो ने फिल्म के अन्दर मुख्य कलाकार के रूप में जोएय किंग ( इल्ले फ्ल्यं ), जोएल कोर्टनी ( ली फ्ल्यं ), जकोव एलोर्दी ( नूह फ्ल्यं ) , मौली रिंग वल्ड ( मर्स फ्ल्यं ) और टेलर जाखर ( मार्को पेना ) देखने को मिलता है
फिल्म की कहानी आधारित है दो ऐसे कपल्स को लेकर जो हाई स्कूल तक तो साथ थे लेकिन कॉलेज के बाद वो अलग हो जाते है, दोनों अपना अकेला पन दूर करने के लिए अपने क्लोज फ्रेंड के साथ ज्यादा समय बिताने लगता है, जिससे दोनों के बिच दुरिया बढने लगता है..फिर भी लाख कोशिस के बाद भी वो फिर से मिल जाते है फिल्म में आपको रोमांस के साथ कॉमेडी का तड़का देकने को मिलता है, ऐसे में अगर आप रोमांटिक फिल्म देखना पसंद करते है आप एक बार इसे जरूर देखे
7 टेनेट ( Tenet )




टेनेट एक्शन और थ्रिलर पर बनी हॉलीवुड ( Hollywood ) की कमाल की फिल्म जिसे डायरेक्ट और लिखा है क्रिस्टोफर नोलान ने , फिल्म में आपको मुख्य कलाकार के रूप में आपको जहान उल्फसक ( पैसेंजर ) , जॉन डेविड वाशिंगटन ( दी प्रोटागोनिस्ट ) , रोबर्ट पट्टीसन ( नील ) एलिज़ाबेथ देबिसकी ( कैट ) , डिंपल कपाडिया ( प्रिया ) देखने को मिलता है
फिल्म की कहानी आधारित है दी प्रोटागोनिस्ट ( जॉन डेविड ) के ऊपर जो की एक गुमनाम जासूस है, और उसे यहाँ दुनिया में वर्ल्ड वार 3 होने से बचाना है, फिल्म में दिखाया गया प्रोटागोनिस्ट कैसे समय में पीछे जाकर दुनिया को बचाता है, मूवी को अभी तक अधिकारिक रूप से हिंदी में रिलीज़ नहीं किया गया लेकिन आशा है इसे जल्द ही रिलीज़ कर दिया जायेगा
Pingback: Malang movie review कैसा है मलंग मूवी | Film Panti....
Pingback: Commando 3 Full Movie Leaked to Download 720p 480p on Filmywap
Pingback: Top 50 Hollywood film in Hindi सबसे सुपरहिट फिल्में - filmpanti