अमेज़न प्राइम वीडियो की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज़ “मिर्जापुर सीजन 2” की रिलीज़ डेट सामने आ गई है, अमेज़न प्राइम ने भी एक टीज़र जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि ‘मिर्ज़ापुर 23 अक्टूबर को स्ट्रीम होने वाली है, ऐसे में जितने भी मिर्ज़ापुर के दर्शक है उन्हें इस सीरीज का बेसब्री से इन्तेजार होगा और वो जानना भी चाह रहे होंगे की इस सीजन में क्या कुछ खाश रहने वाला है
अगर आप मिर्जापुर सीजन 2 को फ्री में देखना चाहते है, मिर्जापुर सीजन 2 फुल मूवी जरूर पढ़े
मिर्जापुर सीजन 2 का ट्रेलर
कुछ दिनों पहले इस बात का अहसास हो गया था कि जल्द मिर्ज़ापुर 2 की रिलीज डेट के बारे में घोषणा कर दी जाएगी। दरअसल, विजय राज की आवाज़ में एक टीज़र जारी किया गया था। इसकी शुरुआत में अली फज़ल के किरदार गूड्डू पंडित का बैक लुक नज़र आया था। instagram username
वह झुक कर चलते नज़र आ रहे थे। इस वीडियो के आखिरी में विजय राज कहते हैं- ‘जल्द मिलेंगे… बहुत हुआ इंतज़ार’। इसके एक दिन बाद अमेज़न प्राइम वीडियो ने एक ऑनलाइन इवेंट का आयोजन करवाया, जिसमें फैंस से आखिरी बार सवाल पूछने को कहा गया। कुछ समय बाद अमेज़न प्राइम वीडियो ने बताया कि 24 अगस्त को मिर्ज़ापुर 2 की रिलीज़ डेट के बारे में बता दिया जाएगा। और आखिरकार मिर्जापुर सीजन 2 का ट्रेलर आ गया है, इसे आप यहाँ से भी देख सकते है, ऐसे में क्या कुछ है खाश मिर्ज़ापुर के अन्दर आगे जरूर पढ़े
गूड्डू पंडित को चाहिए बदला: मिर्जापुर सीजन 2 के जारी ट्रेलर में गुड्डू पंडित कहते हैं “दुनिया में दो किस्म के लोग होते हैं। एक ज़िंदा और एक मुर्दा और तीसरे होते हैं घायल। हमसे सब छीन लिए और हमें ज़िंदा छोड़ दिए। गलती किए ” इससे अस्पस्ट रूप से पता चल रहा की गुड्डू पंडित कैसे अपने बदले की आग में जल रहे है, ऐसे में क्या गुड्डू पंडित मुन्ना से बदला ले पायेगा यह तो आपको सीरीज देखने के बाद ही पता लगेगा
मुन्ना को चाहिए मिर्ज़ापुर की गद्दी : मिर्जापुर का ट्रेलर देख लग रहा है, मुन्ना अब मिर्ज़ापुर का नया किंग है, जिसमे उनके खुद के नियम और काननों है ऐसे में मिर्जापुर के गद्दी पर बहुतो का नजर है, क्या आने वाले समय में मुन्ना अपने गद्दी पर बने रहते है, फिल्म में यह देखना मजेदार होगा
मिर्जापुर सीजन 2 में पंकज त्रिपाठी और अली फज़ल लीड रोल में हैं। पिछले सीज़न में पंकज त्रिपाठी ने अपने कालीन भइया के किरदार से सबका दिल जीत लिया था। वहीं, अली फज़ल गूड्डू पंडित के किरदार में नज़र आए थे। मुन्ना त्रिपाठी का किरदार दिव्येंदु शर्मा, बीना त्रिपाठी का किरदार रशिका दुग्गल और गोलू गुप्ता का किरदार श्वेत्रा त्रिपाठी निभा चुकी हैं।
और इस सीजन में भी पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येंदु, विक्रांत मेस्सी, श्वेता त्रिपाठी, रसिका दुग्गल, राजेश तैलंग, अमित सियाल, अंजुम शर्मा, मनु ऋषि चड्ढा अपने दमदार रोल में दिख रहे है और उसके साथ ही दूसरे सीजन में विजय वर्मा, प्रियांशु पैन्युली और ईशा तलवार की भी एंट्री होगी।
hey, love the post! awesome and great articles and congrats on reaching the top sites,………….I will be back visiting too often.
Excellent article. I absolutely love this site. Interesting. Learned a lot I like this blog.